Tuesday 24 October 2017

राहुल गांधी का ट्वीटर बम, निकाल गया मोदी का दम

 दोस्तों, फिर से लौटा हूं आपके बीच। आज हम राहुल गांधी जी के सुबह-सुबह किये गये ट्वीट पर अपने लेख को आगे बढायेंगे।


आज सुबह 10:55 पर राहुल गांधी जी के आधिकारिक दफ्तरी अकाउंट से ट्वीट आया। दोस्तों ये सिर्फ ट्वीट नही वो ट्वीटर बम था जिसकी वजह से आज कल मीडिया को ना चाहते हुये भी अपनी टीआरपी के लिये हाईलाइट करना पड रहा है।
ट्वीट कुछ यूं था

Congress GST= Genuine Simple Tax

Modi ji's GST= Gabbar Singh Tax =''ये कमाई मुझे दे दे"


राहुल गांधी जी के आधिकारिक दफ्तरी अकाउंट से हुआ ट्वीट कांग्रेस की सरकार के वक्त पेश हुये GST को बयान कर रहा था और दूसरी पंक्ति मे नरेन्द्र मोदी जी की सरकार मे पेश ही नही पारित हो चुके GST पर चुटीले अंदाज मे Gabbar Singh Tax बता रहा था।
आज का चुटीला अंदाज सिर्फ गब्बर सिहं टैक्स की परिभाषा नही दे रहा था आज के चुटीले अंदाज मे भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे मशहूर फिल्म "शोले" का डायलॉग भी था ये डायलॉग गब्बर सिहं का था जब वो ठाकुर के हाथ काटते हुये कहता है कि "ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर"
आज के ट्वीट की अंतिम पंक्तियां थी Modi ji's GST= Gabbar Singh Tax =''ये कमाई मुझे दे दे"

इन पंक्तियों का सीधा मतलब था कि नरेन्द्र मोदी आज कल गब्बर के रोल को अदा कर रहे हैं और वो जीएसटी के नाम पर अधिकतम दरें लागू कर के लोगों से उनकी कमाई छीन रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी भूल चुके हैं कि सरकारें सुविधा देने के लिये चुनी जाती हैं नाकि सुविधायें छीनने के लिये। नरेंद्र मोदी जी मध्यमवर्गीय परिवारों से सुविधाएं छीन रहे हैं कभी एलपीजी की सब्सिडी के नाम पर लोगों से सब्सिडी छुडवाई जाती है लेकिन मोदी जी संसद के प्रांगण मे सरकारी कैंटीन से सब्सिडी वाला 27रूपये मे भरपेट खाना खाते हैं और फिर भी लोगों से सब्सिडी छुडवाते हैं।

जीएसटी की महंगी दरों का असर देश की आम जनता पर पड रहा है। आम जनता उन दरों का भुगतान कर रही है जीएसटी की दर हर आम जरूरत वाले समान पर अधिक तय कर दी।
नरेन्द्र मोदी जी ने जीएसटी की लांचिंग के वक्त करोडों रूपये खर्च करके संसद मे कार्यक्रम करवाया था और उस कार्यक्रम मे जोर से चिल्लाया था कि हमारे वाली जीएसटी सर्वोतम है।
नरेंद्र मोदी जी की उस सर्वोत्तम जीएसटी मे अब बदलाव किये जा रहे हैं अगर वो सर्वोत्तम जीएसटी थी तो फिर ये बदलाव करने की समीक्षा क्यों? जीएसटी को भी नोटबंदी की तरां आधी-अधूरी तैयारी के साथ क्यों लांच किया गया?
देश की जनता जवाब मांग रही है जनाब। बहुत कोस चुके कांग्रेस को अब खुद की कारगुजारी बताने का वक्त आ गया है मोदी जी।

राहुल गांधी का नया अवतार नरेंद्र मोदी की चल रही कार मे पंचर जरूर करेगा, पहले पंचर की शुरुआत 22वर्ष से जुमलों की गिरफ्त मे गिरफ्तार गुजरात को आजाद करवाकर किया जायेगा।

"राहुल गांधी का हर ट्वीट अब खबर बनने लगा है, बस जान लो ये कांग्रेसी सिक्का चलना लगा है, झूठ का वक्त अब टलने लगा है, सच्चाई का दौर फिर से चलने लगा है, शराफत का जोर अब असर करने लगा है, कह दो जाकर विरोधियों को अब ये राहुल आक्रामक रूख अख्तियार करने लगा है"

बस इन्हीं पंक्तियों के संग विदा लेता हूं, अगर जिन्दा रहा तो फिर लौटूंगा आपके बीच।

1 comment:

  1. कक्षा 12

    प्रश्न - पत्र

    विषय :- फेंकूलॉजी

    समय :- 3 दिन अंक :- 100

    Section (A)

    बहुविकल्पीय प्रश्न ( प्रत्येक 1 अंक )

    1- फेंकू का सीना कितने इंच का है?

    अ- 38
    ब- 42
    स- 56

    2- फेंकू ने एक के बदले कितने सिर लाने का वादा किया था?

    अ- 15
    ब- 10
    स- 18

    3- फेंकू की पत्नि का नाम क्या है?

    अ- नीता
    ब- समृति
    स- जसोदा

    4- फेंकू ने मुख्यमंत्री रहते किस प्रदेश मे दंगे करवाये?

    अ- गुजरात
    ब- दिल्ली
    स- उत्तरप्रदेश

    5- फेंकू कितना पढ़ा लिखा है?

    अ- दसवीं
    ब- आठवीं
    स- अनपढ़

    Section (B)

    लघु उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक 5 अंक )

    प्रश्न 1:- फेंकू ने अपनी पत्नि को क्यो छोड़ा?

    प्रश्न 2:- फेंकू के विकास कार्यों का संक्षेप में वर्णन करें?

    प्रश्न 3:- फेंकू ने अब तक कितने देशों की यात्रा की और उन यात्राओं पर जनता का कितना पैसा लगा?

    प्रश्न 4:- रामदेव कौन था और रामलीला मैदान मे वो क्या पहन कर भागा था, संक्षिप्त मे बतायें?

    Section(C)

    दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक 15 अंक )

    प्रश्न 1:- काला धन क्या है, विस्तारपूर्वक समझाईये?

    अथवा

    काला धन वापस लाने की 2 विधियाँ कौन कौन सी हैं?

    प्रश्न 2 :- भूमि अधिग्रहण बिल क्या और ये किसानों के लिये हानिकारक क्यों है?

    अथवा

    बंद पड़े कारखानों को दोबारा चालू करने की फेंकू योजना पर प्रकाश डालें?

    प्रश्न 3:- जम्मू कश्मीर की फेंकू सरकार द्वारा आतंकी हित मे किये गये कार्यों का वर्णन किजिये?

    अथवा

    धारा 370 क्या है और फेंकू सरकार द्वारा वह धारा क्यों नही हटाई गई, विस्तार से वर्णन करें?

    प्रश्न 4:- "चार बच्चे" वाली कहावत की उपयोगिता समझाइए?

    अथवा

    "लव जेहाद" क्या है और संघी नेताओं द्वारा मुसलमानों के साथ अपनी लड़कियों की शादी करवाने पर प्रकाश डालें?

    प्रश्न 5 :- राम मंदिर कब बनेगा और उसके लिये एकत्रित की गई ईंटेें एवं चंदे का क्या हुआ, राम मंदिर का सचित्र वर्णन करें?

    अथवा

    फेंकू का "यू-टर्न" क्या है और अब तक वो कितने यू-टर्न ले चुके हैं, विस्तारपूर्वक समझाईये...
    पं अरुण दुबे...

    ReplyDelete