Sunday 9 July 2017

राहुल गांधी, उनका ट्वीट और दिव्यांगो को मिली छूट

नमस्कार दोस्तो, आपके बीच लौटकर आया हूं एक नये ब्लॉग के साथ।


आज का ब्लॉग राहुल गांधी के उस ट्वीट के बारे में है जिसकी वजह दिव्यांगो को जीएसटी मे 13% की छूट मिली। मोदीसरकार अक्सर दिव्यांगो के नाम पर राजनीति करती रही है लेकिन जब जीएसटी लागू किया तो दिव्यांगो का सहारा बनने वाले सामानों पर 18% जीएसटी लगा दिया था लेकिन जैसे ही राहुल गांधी को दिव्यांगो के सहारा बनने वाले सामान पर 18% का जीएसटी लगने का पता लगा तो उन्होंने ने अपने ऑफिस के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से दिव्यांगो के सामान पर लगने वाले 18% जीएसटी का विरोध करते हुये 18% जीएसटी को कम करने का सरकार से अनुरोध किया और सरकार ने उस ट्वीट से किये गये अनुरोध को स्वीकार करते हुये दिव्यांगो के सहारा बनने वाले सामान पर जीएसटी की दर 18 से घटाकर 5% करदी।



राहुल गांधी के एक ट्वीट से दिव्यांगो के सामान पर लगी 18% की जीएसटी दर 5% हो गई, ऐसा पहली बार नही है जब सरकार राहुल गांधी के विरोध के आगे झुकी हो इससे पहले राहुल गांधी ने देशभर में मोदीसरकार के जमीन अधिग्रहण ग्रहण बिल का विरोध किया दरअसल मे वो जमीन अधिग्रहण बिल नही था ब्लकि वो भूमि छीनो बिल था उसमे किसानों से जबरदस्ती जमीन छीनने तक की शर्ते थी लेकिन राहुल गांधी ने राजनीति से ऊपर उठते हुये किसानों के साथ खडे हो गये और राहुल गांधी के विरोध स्वरूप मोदीसरकार झुक गई और भूमि छीनो बिल वापिस ले लिया।



राहुल गांधी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिये आज भी सोशल-मीडिया पर कैंपेन चला हुआ लेकिन राहुल उस कैंपेन को अपने विरोध के आगे सरकार को झुकाकर जर्जर कर रहे हैं, राहुल गांधी के पक्ष मे जो नकारात्मक माहौल बनवाया गया था वो धीरे-धीरे टूट रहा है और राहुल गांधी मजबूत छवि के साथ हर वर्ग के नेता बन उभर रहे हैं।
जिस वर्ग पर मुसीबतों का पहाड टूटता है उसको मुसीबतों से निकालने राहुल गांधी निकल पडते हैं और राहुल गांधी उस वर्ग के साथ खड सरकार की घेराबंदी कर सरकार को झुका देते हैं।
और जिस तरां से राहुल गांधी उभर रहे है उस हिसाब से मोदी के लिये 2019 बहुत मुश्किल होने वाला है।



इन्ही अंतिम पंक्तियो के साथ विदा लेता हूं फिर से लौटूंगा नये विचारों के साथ।




1 comment:

  1. बहुत सुंदर शब्दों में आपने इस ब्लॉग को पिरोया है। आपके इस ब्लॉग के लिए आपको बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

    ReplyDelete